21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BN Rao Won Two Medal In Masters Athletics Championship : 86 वर्ष की उम्र में बीएन राव का कमाल, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दो पदक

जमशेदपुर. एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 5-9 नवंबर तक चेंन्नई में किया गया.

जमशेदपुर. एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 5-9 नवंबर तक चेंन्नई में किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 86 वर्षीय बी नरसिंह राव ने कमाल करते हुए दो पदक अपने नाम किये. पूरी प्रतियोगिता में झारखंड ने कुल नौ पदक जीते. इसमें दो पदक बीएन राव के थे. टेल्को के रहने वाले बी नरसिंह राव ने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लंबी कूद में स्वर्ण पदक और ट्रिपल जंप में रजत पदक हासिल किया. बीएन राव ने प्रभात खबर को बताया कि इस उम्र में भी व पूरी तरह से फिट है और एवरेस्ट फतह करने की तमन्ना रखते हैं. सन 2000 में टाटा मोटर्स से क्वालिटी इंजीनियर के पद से रिटायर्ड होने वाले बी नरसिंह राव अपने स्कूल व कॉलेज के जमाने में शानदार फुटबॉलर थे. जेएसए लीग में कई वर्षों तक खेलने वाले नरसिंह राव देश की प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट आइएफए शील्ड में भी खेल चुके हैं. साथ ही वह रांची यूनिवर्सिटी की फुटबॉल टीम के भी सदस्य रह चुके हैं. रिटायर्ड होने के बाद नरसिंह राव अपने आप को फिट रखने के लिए निरंतर रनिंग और टेल्को स्थित रॉक गार्डन में क्लाइंबिंग करते हैं. इससे पहले भी नरसिंह राव कई राष्ट्रीय मार्स्ट्स एथलेटिक्स इवेंट में पदक जीत चुके हैं. बी नरसिंह राव ने 2017 में 78 साल की उम्र में उत्तरकाशी की 7800 फीट ऊंची ट्रेकिंग पूरी की थी. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के सहयोग से उन्होंने यह ट्रेकिंग पूरी की थी. बी नरसिंह राव क्वारी टॉप तक भी पहुंचने में कामयाब रहे थे. पूरी तरह से फिट बी नरसिंह राव कई बार दलामा ट्रेकिंग भी कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel