Jamshedpur News :
जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 12 से 28 नवंबर तक पूरे जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 12 नवंबर से चल रहे इस शिविर का सोमवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक में विधिवत उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डॉ बिमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान रवींद्र ठाकुर, सुमन कुमार, मनीष सिंह, निशांत कुमार, मनोज कुमार सहित ब्लड बैंक के कई कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में ब्लड की कमी न हो, इसको लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.कब कहां लगेगा शिविर
स्थान तिथि
सदर अस्पताल ब्लड बैंक- 12 व 15 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाकुलिया- 19 नवंबर 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुगसलाई- 19 नवंबर 2025एसएसपी ऑफिस- 20 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धालभूमगढ़- 22 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी- 25 नवंबर 2025
शहरी क्षेत्र- 25 नवंबर 2025अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला- 26 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका- 26 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा- 28 नवंबर 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया- 28 नवंबर 2025सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा- 28 नवंबर 2025डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

