जमशेदपुर. दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट झारखंड एवं इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन की ओर से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नॉर्थ-सेंट्रल जोनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को कई मुकाबले खेले गये. पुरुष वर्ग में उत्तराखंड, पश्चिमी सिंहभूम, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल का सामना उत्तराखंड से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीम आमने-सामने होगी. सेमीफाइनल व फाइनल मैच सोमवार को खेला जायेगा. वहीं, रविवार को खेले गये पुरुष ग्रुप-स्टेज के अन्य मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने हरियाणा को 1-0 से हराया. मोइनुद्दीन ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. उत्तराखंड ने झारखंड को 6-0 से हराया. उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 23-0 से शिकस्त दी. वहीं, महिला वर्ग ग्रुप स्टेज मैच में पश्चिम बंगाल ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया. तीनों गोल संगीता ने किया. हरियाणा ने झारखंड को 4-0 से शिकस्त दी. उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को मात दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

