जमशेदपुर. सिल्लीगुड़ी में 8-9 नवंबर को दो दिवसीय अंतरराज्यीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड की टीम दूसरे स्थान पर रही. झारखंड की टीम में शेखर गोप, आनंद बोबोंगा, धीरज कुमार, रोशन हेसा, गुरुचरण गोप, रंतु मंन्ना (गोलकीपर), जॉय मोदी और मो इसराफिल शामिल थे. टीम ने कोच राजकुमार सिंह की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया. टीमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, नागालैंड व मिजोरम की टीम ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

