जमशेदपुर. 09 से 21 नवंबर तक होनेवाले बीसीसीआइ घरेलू पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. 16 सदस्यीय टीम की कमान राजनदीप सिंह को सौंपी गयी है. जमशेदपुर के दो खिलाड़ी विशेष दत्ता और रवि शर्मा को जगह दी गयी है. दायें हाथ के बल्लेबाज विशेष दत्ता ने इस सीजन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, ऑफ स्पिनर व बल्लेबाज रवि शर्मा को जेएससीए के घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है. राजनदीप के अलावा टीम में मो कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा (उप कप्तान), यश पी भगत (विकेटकीपर), आर्यन हुड्डा, अभिषेक यादव, अमित कुमार, मो अफसर, बिशेष दत्ता, तनिष चौबे, शमशाद अहमद, सत्य सेतु, हर्ष राज, रवि शर्मा, प्रभात कुमार महतो (विकेटकीपर) और रौनक कुमार को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

