भाई ने अज्ञात पर लगाया हत्या करने का आरोप
हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर छानबीन कर रही है पुलिस
Jamshedpur News :
बिरसानगर थानांतर्गत निर्माणाधीन पीएम आवास के नीचे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक का नाम विपद तरण पात्रो (32) है. वह मूल रूप से पुरुलिया के बड़ा बाजार के पास का रहने वाला था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विपद पिछले करीब एक साल से पीएम आवास प्रोजेक्ट में फोरमैन के पद पर काम करता था. जमशेदपुर में वह अपने भाई और पिता के साथ रहता था. मंगलवार की सुबह जब पीएम आवास में काम करने के लिए मजदूर आये, तो देखा कि विपद का शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा हुआ है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान भी पाये गये हैं. सूचना मिलने के बाद बिरसानगर पुलिस और पीएम आवास प्रोजक्ट से जुड़े कई लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. विपद के भाई प्रवीण ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की बात कही है. उसने इस मामले में जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन के बाद मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व ही विपद की शादी हुई थी. वर्तमान में उसकी पत्नी मायके गयी हुई है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था और अधिकांश समय फोन पर बात करते रहता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

