15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में खुला ऑडियोलॉजी कक्ष, मरीजों के कानों की होगी जांच

Jamshedpur News : जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे उनकी सुनने की क्षमता कम होती जाती है.

कम सुनने की परेशानी झेल रहे मरीजों को इलाज में होगी सुविधा

Jamshedpur News :

जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे उनकी सुनने की क्षमता कम होती जाती है. लोगों में 50 वर्ष के बाद सुनने की क्षमता कम होनी शुरू हो जाती है, इससे बचने के लिए लोगों को अपने कानों की जांच करानी चाहिए. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए एमजीएम अस्पताल में एक ऑडियोलॉजी सेंटर खोला गया है. इसकी जानकारी देते हुए एमजीएम अस्पताल के इएनटी विभाग के डॉ रोहित झा ने बताया कि इसको लेकर अस्पताल में दो मशीन की खरीदारी की गयी है.

जिससे लोगों के सुनने की क्षमता की जांच होगी. ऑडियोमेट्री परीक्षण हमारी सुनने की क्षमता को मापता है. मूल्यांकन में विभिन्न आवृत्तियों, ध्वनियों और पिचों को सुनने की हमारी क्षमता की जांच करना शामिल है. जब हमारे कानों की नसें ध्वनि तरंगों से उत्तेजित होती हैं, तो ध्वनि मस्तिष्क तक जाती है. यह बुनियादी श्रवण प्रणाली बनाता है. इस प्रणाली का मूल्यांकन करता है ऑडियोमेट्री परीक्षण. श्रवण हानि अधिकतर 50 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी में देखी जाती है. हालांकि किशोरों और युवा वयस्कों में भी सुनने की क्षमता में कमी की समस्या बढ़ रही है. उन लोगों के लिए श्रवण संबंधी विसंगतियों का शीघ्र पता लगाने में ऑडियोमेट्री स्क्रीनिंग फायदेमंद होगा. इसकी जांच के लिए बाहर में एक हजार रुपये तक लगता है, जबकि एमजीएम अस्पताल में इसकी नि:शुल्क जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel