Jamshedpur news.
आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में रविवार को सैकड़ों कार्यकर्ता रांची में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. आजसू पार्टी अपना स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया. जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सहित अन्य केंद्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी हित में संघर्ष करने का संकल्प लेकर कार्य करने की बात कही. रांची जाने वालों में संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, विमल मौर्या, अजय सिंह बब्बू, संतोष सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, ललित सिंह, मुद्रिका सिंह, मंगल टुडू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

