जमशेदपुर. काशीडीह कम्युनिटी सेंटर में पूर्वी सिंहभूम योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से अस्मिता योगासना सिटी लीग का आयोजन किया गया. इसमें 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, पतंजलि चिकित्सालय के डॉ मनीष डोडिया, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सुधा झा, राज्य महासचिव चंदू कुमार, राज्य सह सचिव एवं जिला सचिव श्री मलय कुमार डे, राज्य पारा योगासन के समन्वयक एवं जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर नेवार एवं कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के ट्रेडिशनल इवेंट और आर्टिस्टिक सोलो इवेंट में प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

