जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाएं हिस्सा लेंगी. लीग के दौरान आयोजित होने वाली स्प्रिंट, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट व जेवलिन थ्रो इवेंट से टैलेंट हंट भी किया जायेगा. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इन चारों इवेंट के दौरान एक टीम की नियुक्ति की जायेगी. जो, अच्छी अच्छी प्रतिभाओं पर नजर रखेंगी और टैलेंट हंट करेगी. इस प्रतियोगिता में कोई भी स्कूल, क्लब की छात्रा हिस्सा ले सकती है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है. रजिस्ट्रेशन के समय पर बालिकाओं के पास जन्म प्रमाण-पत्र का होना अनिवार्य है. आदिवासी एसोसिएशन, सितारामडेरा व दिशोम जाहेर, करनडीह में 17 नवंबर तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

