Jamshedpur News :
एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत में गुरुवार को गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर हुए हमला और हमलावर छब्बू की पिटाई के मामले की सुनवाई पूरी हो गयी. अदालत ने फैसले के लिए 17 अप्रैल 2025 की तिथि निर्धारित की है. मामले की सुनवाई के दौरान दुमका जेल में बंद अखिलेश सिंह और पलामू जेल में बंद कन्हैया सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जबकि आरोपी बिंटू पांडेय सशरीर अदालत में उपस्थित रहे. घटना 24 मई 2014 की है, जब कोर्ट में पेशी के दौरान छब्बू ने अखिलेश सिंह पर फायरिंग की कोशिश की थी, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली. इसके बाद अखिलेश सिंह के समर्थकों ने छब्बू की पिटाई कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अखिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, अमरेश सिंह, प्रिंस सिंह, मनिंद्र सिंह, नवीन पासवान, सुभाष बरूआ, राहुल सिंह समेत 14 को आरोपी बनाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है