जमशेदपुर. नयी दिल्ली के यमुना कॉम्प्लेक्स में चल रही आर्चरी प्रीमियर लीग के एक करीबी मुकाबले में राजपूताना रॉयल्स ने झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स को 1-0 से मात दी. इस लीग में चेरो आचर्स की यह तीसरी हार है. अब तक खेले अपने चार मैचों में चेरो आर्चर्स को मात्र एक जीत नसीब हुई है. सोमवार को खेले गये मुकाबले में चेरो आर्चर्स की टीम ने शानदार शुरुआत की. पहला सेट 74-69 से जीता. दूसरे व तीसरे सेट में राजपूताना की टीम ने वापसी करते हुए क्रमश:77-74, 77-75 से अपने नाम किया. दिन का अंतिम सेट 77-77 अंक के साथ ड्रॉ रहा. इस मैच में चेरो आर्चर्स ने अपने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करते हुए ओलिंपियन अतनु दास की जगह राहुल को डेब्यू करने का मौका दिया. दिन के अन्य मुकाबलों में माइटी मराठाज ने पृथ्वीराज योद्धाज को हराया 6-2 से मात दी. काकतीय नाइट्स ने चोल चीफ्स को 5-3 से शिकस्त दी. मंगलवार को चेरो आर्चर्स का सामना माइटीज मराठाज से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

