जमशेदपुर. सीएसआइआर एनएमएल में एनएमएल स्टाफ क्लब के कार्मिकों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रयोगशाला परिसर में किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रयोगशाला के वित्त व लेखाधिकारी पंकज कुमार ने किया. दो दिनों तक चले इस खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम, टेबल टेनिस एवं शतरंज जैसे इंडोर गेम्स का आयोजन हुआ. कैरम एकल के वर्ग में नीरज महतो विजेता व टीपू कुमार उपविजेता रहे. कैरम के युगल वर्ग में नईम अंसारी व नीरज मेहता की जोड़ी ने खिताब जीता. संतोष कुमार राय व टीपू कुमार की जोड़ी उपविजेता रही. टेबल टेनिस के एकल वर्ग में डॉ संजय अग्रवाल विजेता व अभिषेक कुमार सिंह उपविजेता रहे. युगल वर्ग में डॉ संजय अग्रवाल व विकास कुमार जोड़ी ने खिताब जीता. मो नईम अंसारी एवं अभिषेक कुमार सिंह की जोड़ी उपविजेता बनी. सीएसआइआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रयोगशाला के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रघुवीर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल तथा वित्त व लेखाधिकारी पंकज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है