Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सर्विस बिल्डिंग में लगी लिफ्ट दो तल्ले पर जाकर खराब हो गयी. इस कारण उसमें एक कर्मचारी लगभग 50 मिनट में फंसा रहा. इसकी जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान से बात की. उसके बाद अधीक्षक ने अस्पताल में लिफ्ट बनाने वाले मिस्त्री को भेजा. उसके बाद वह जाकर उस फंसे व्यक्ति को निकाला. लिफ्ट में फंसे व्यक्ति हराधन ने बताया कि अचानक लिफ्ट बंद हो गयी. इसके कारण हम काफी डर गये थे, लेकिन जब बाहर निकाला गया, तो राहत की सांस ली. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में लगी लिफ्ट कब खराब हो जायेगी या बंद हो जायेगी या बिजली चले जाने के कारण कब बंद हो जायेगी, इसका हमेशा डर बना रहता है. इस कारण लिफ्ट में जाने से डर लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

