13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

amshedpur FC Sign Dynamic Winger Rosenberg Gabriel: जेएफसी ने रोसेनबर्ग से दो वर्ष का किया करार

जमशेदपुर एफसी ने आगामी सीजन 2025-26 के लिए श्रीनिधि डेक्कन एफसी के विंगर रोसेनबर्ग गेब्रियल के साथ दो वर्ष का करार किया है.

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने आगामी सीजन 2025-26 के लिए श्रीनिधि डेक्कन एफसी के विंगर रोसेनबर्ग गेब्रियल के साथ दो वर्ष का करार किया है. इन दो वर्षों को के लिए रोसेनबर्ग को 20 लाख रुपये का मेहनताना दिया जायेगा. जेएफसी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की. 26 वर्षीय गेब्रियल के जेएफसी के साथ जुड़ने के बाद टीम प्रबंधन को विंग में अतिरिक्त आक्रामक विकल्प मिलेगा. गैब्रियल मैदान पर अपनी तेज गति, सीधी ड्रिब्लिंग और बॉक्स में सटीक पास के लिए जाने जाते हैं. मुंबई में जन्मे इस विंगर ने श्रीनिधि डेक्कन के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 61 खेले हैं और 8 गोल और 8 असिस्ट किए हैं. मुंबई के स्थानीय फुटबॉल सर्किट में मुंबई कस्टम्स और एयर इंडिया के साथ एमएफए एलीट डिवीजन में अपने कौशल को निखारने के बाद, गेब्रियल ने 2021 में ओपन ट्रायल के माध्यम से श्रीनिधि डेक्कन एफसी में जगह बनाई. वह तेजी से आगे बढ़े और क्लब के पहले आई-लीग सीज़न में 11 मैचों में अपनी छाप छोड़ी. अगले वर्ष, वह 2022-23 में लीग के प्रमुख असिस्ट देने वाले खिलाड़ियों में से एक बन गए. गेब्रियल विंग में दोनों तरफ प्रभावी ढंग से खेल सकते हैं. जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के बाद गेब्रियल ने कहा कि यह मेरे करियर में एक बहुत बड़ा कदम है. मैं जमशेदपुर एफसी की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel