Jamshedpur news.
आजसू पार्टी ने जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंप यातायात पुलिस की ओर से चलाये जा रहे जांच अभियान का विरोध किया. आजसू नेताओं ने वाहन जांच के नाम पर आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जिले के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों का इंश्योरेंस और प्रदूषण का कागजात नहीं है. इसके बावजूद सड़क पर उतरकर आम जनता से जांच के नाम पर जबरन जुर्माना वसूल रही है. नगर निकाय के अधिकारी सड़क को पार्किंग घोषित कर नीलाम किये हुए हैं. पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के राजनीतिक दलों के नेताओं के वाहनों से झंडे उतारकर जुर्माना वसूल रही है, जबकि ऑटो चालकों के लिए अगर कोई नियम बनता है, तो उन्हें समय दिया जाता है, जबकि जनप्रतिनिधियों के साथ गलत सलूक किया जा रहा है. ज्ञापन में कहा गया कि अगर आम जनता के वाहनों के लिए कड़े नियम हैं, तो पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर भी ये नियम लागू होने चाहिए. पार्टी ने मांग की कि जिन पुलिस वाहनों के इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन पर भी जुर्माना लगाया जाये. छोटे दुकानदारों के वाहनों पर जुर्माना लगाया जाता है, जबकि प्रभावशाली लोगों के प्रतिष्ठानों के सामने अवैध पार्किंग की अनुमति दी जाती है. शहर की कई प्रमुख सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जतायी गयी और तत्काल निर्माण की मांग की गयी.आजसू नेताओं को मिला सांसद का समर्थन
आजसू नेताओं को सांसद विद्युत वरण महतो का भी समर्थन मिला. उन्होंने भी डीसी से मुलाकात कर इस गंभीर विषय पर सुधार करने के लिए उचित पहल किये जाने की बात कहीं. ज्ञापन देने वालों में सांसद विद्युत वरन महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, ललन झा, मंगल टुडू, चंद्रेश्वर पांडेय, विमल मौर्या आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

