लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ नोटिफिकेशन
Jamshedpur News :
कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार कर रहे शोधार्थियों के लिए राहत की खबर है. कई महीनों से लंबित चल रहे पीएचडी एडमिशन का नोटिफिकेशन आखिरकार विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 21 विषयों में 339 सीटों पर एडमिशन होगा. विभागवार अस्थायी सीट मैट्रिक्स और आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. प्रवेश पूरी तरह साक्षात्कार आधारित होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह नोटिफिकेशन शोधार्थियों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया पिछले कई महीनों से पेंडिंग थी.कोल्हान विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश का कार्यक्रम
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 27 नवंबर- शॉर्टलिस्टिंग : 28 नवंबर से 01 दिसंबर– डीआरसी/आरएसी द्वारा साक्षात्कार : 2 से 6 दिसंबर- अंतिम परिणाम : 15 दिसंबर– प्रवेश/रिपोर्टिंग : 16 से 24 दिसंबर- पीएचडी कोर्स वर्क प्रारंभ : 2 जनवरी
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में भी शुरू हुई पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया
लंबे इंतजार के बाद जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने भी पीएचडी प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी है. छात्राएं 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने बताया कि बॉटनी, केमेस्ट्री, हिंदी, उड़िया, पॉलिटिकल साइंस और उर्दू में कुल 28 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. वीमेंस यूनिवर्सिटी में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये व एससी-एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये निर्धारित किया गया है. पीएचडी एडमिशन की यह दोहरी घोषणा से कोल्हान के शोधार्थियों में उत्साह है. साक्षात्कार : 5 से 17 जनवरीअंतिम चयन सूची : 20 जनवरीप्रवेश : 21 जनवरी से 5 फरवरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

