एंबुलेंस में हो चुका है प्रसव, स्कूल खुलते ही बढ़ेगी परेशानी
Jamshedpur News :
मानगो पुल पर ट्रैफिक जाम अब शहरवासियों के लिए रोजमर्रा की बड़ी समस्या बन गयी है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य, अवैध बस पार्किंग और सड़क की संकरी हालत ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. सोमवार से शहर के स्कूल दोबारा खुल रहे हैं. ऐसे में सुबह और दोपहर के समय ट्रैफिक दबाव और बढ़ जायेगा. बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने में अभिभावकों को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. यदि जल्द कोई ठोस उपाय नहीं किया गया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. फिलहाल, मानगो पुल से साकची, एमजीएम अस्पताल रोड और भुइयांडीह की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर आये दिन वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं. जाम की स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोग घंटों तक फंसे रहते हैं. इस दौरान न केवल दफ्तर जाने वालों को परेशानी होती है, बल्कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी चुनौती बन जाता है. एंबुलेंस में प्रसव की घटना के बाद जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हुई. ट्रैफिक डीएसपी ने मानगो और साकची यातायात थाना के पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में पुल पर जाम नहीं लगना चाहिए. रात 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिये गये थे. लेकिन हकीकत यह है कि हर दिन लोग जाम में फंस रहे हैं.अवैध पार्किंग ने बढ़ायी मुसीबत
मानगो पुल से साकची एमजीएम अस्पताल रोड और भुइयांडीह रोड में अवैध रूप से लंबी दूरी की बसों की पार्किंग की जाती है. यहां से लंबी दूरी की करीब 450 बसें चलती हैं. बस स्टैंड में उतनी जगह नहीं होने के कारण बसों को मेन रोड पर ही पार्क कर दिया जाता है. इससे सड़क और भी संकरी हो जाती है. सड़क के दोनों ओर बसों के लगने की वजह से अन्य वाहनों के निकलने में दिक्कत होती है. इस कारण कई दफा जाम की स्थिति बन जाती है.फ्लाइओवर निर्माण की वजह से सड़क हो गयी संकरी
मानगो में फ्लाइओवर निर्माण कार्य जारी है. इस दौरान कई जगहों पर खुदाई की गयी है, जिससे सड़क की चौड़ाई और कम हो गयी है. इन गड्ढों को बैरिकेड कर घेरा गया है, जिससे सड़क और संकरी हो गयी है. मानगो गोलचक्कर के पास पाइपलाइन बिछाने का कार्य और यातायात थाना के पास पिलर निर्माण कार्य के कारण भी सड़क संकरी हो गयी है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

