Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पाणी सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की कि सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में पिछले कई बार से प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. कुछ विभागों के पदाधिकारीगण यदि आते भी हैं, तो पंचायत समिति सदस्य द्वारा पूछे गये सवालों का संतोषजनक जवाब भी नहीं देते हैं. पंचायत समिति सदस्यों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं. मासिक बैठक में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी उपस्थिति रहते हैं.उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डीडीसी से वार्ता कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मौके पर प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हांसदा, पंसस किशोर सिंह, मनोज यादव, सुनील गुप्ता, सतबीर सिंह बग्गा, सुशील कुमार, पंकज महतो, रवि कुरली, सोनिया भूमिज, संगीता पात्रो, जस्मिन गुड़िया, साकरो सोरेन, आरती करूवा, आशा जायसवाल आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है