Jamshedpur News :
बागबेड़ा में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे प्रमोद कुमार पासवान को पुलिस ने आठ साल बाद झारखंड के लातेहार जिले के परसही से गिरफ्तार कर लिया है. बागबेड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में प्रमोद की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. तब घरवालों ने पुलिस को बताया था कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इस आधार पर बागबेड़ा थाना में अस्वाभाविक मौत (यूडी केस) दर्ज किया गया था. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी थी. रिपोर्ट आने के बाद 8 जून 2021 को यूडी केस को हत्या के मामले में परिवर्तित कर दिया गया. तभी से प्रमोद फरार चल रहा था. पुलिस को हाल में गुप्त सूचना मिली कि वह लातेहार के परसही गांव में छिपा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को बागबेड़ा थाना लाकर पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

