26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : साकची के होटल में फंदे से लटकी मिली युवती, रात में दोस्तों संग की थी शराब पार्टी

Jamshedpur News : साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित होटल ‘इआइ डोराडो’ के कमरा संख्या-506 में रविवार रात एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 20 वर्षीय रुखसार के रूप में हुई है.

होटल संचालक, मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

पार्टी मनाने के बाद प्रेमी से फोन पर झगड़े के बाद फांसी लगाने की बात आ रही सामने

Jamshedpur News :

साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित होटल ‘इआइ डोराडो’ के कमरा संख्या-506 में रविवार रात एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 20 वर्षीय रुखसार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने शुरुआती जांच में होटल के संचालक दीप्तेन बनर्जी, मैनेजर शफीक, युवती को होटल बुलाने वाले ऋतुराज कुमार और पंकज शर्मा के साथ-साथ रुखसार की एक सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, ऋतुराज और पंकज मूलतः बिहार के औरंगाबाद के निवासी हैं और वर्तमान में साकची के राजेंद्र नगर में किराये के मकान में रह रहे हैं. रविवार को पंकज ने अपनी महिला मित्र को पार्टी में आने के लिए कहा और उससे उसकी सहेली को भी बुलाने को कहा. इसके बाद कुछ रुपये देकर रुखसार को होटल बुलाया गया. रुखसार ने भी अपनी एक सहेली को बुला लिया और होटल में शराब पार्टी की.

सहेली ने बताया- इंस्टाग्राम पर रुखसार से हुई थी दोस्ती

देर रात करीब एक बजे रुखसार को उसके किसी मित्र का फोन आया, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि रुखसार की सहेली उस कमरे से बाहर आकर ऋतुराज और पंकज के कमरे में चली गयी. फिर तीनों ने वहां पार्टी की और वहीं सो गये. देर रात जब सहेली ने रुखसार को जगाने गयी, तो उसने दरवाजा नहीं खोली. बार-बार खटखटाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने होटल प्रबंधन को सूचना दी. दरवाजा खोलने पर रुखसार का शव पंखे से लटका मिला. मृतका की सहेली ने बताया कि रुखसार से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. उसने यह भी कहा कि रुखसार को शराब और गांजा सेवन की लत थी. पार्टी की जानकारी उसे पूरी तरह नहीं थी और वह सिर्फ रुखसार के कहने पर वहां पहुंची थी.

आठ माह पूर्व लीज पर लिया था होटल

होटल संचालक दीप्तेन ने बताया कि वह न्यू बाराद्वारी में रहते हैं. करीब आठ माह पूर्व ही उन्होंने होटल को किराये पर लिया है. इसके बदलने में वे 50 हजार रुपये प्रति माह देते हैं. उन्होंने बताया कि होटल का मैनेजर शफीक है. रविवार को भी वह नौ बजे रात को सब काम करने के बाद निकल गया था.

कोट…

साकची के एक होटल के कमरे में युवती का शव फंदे से लटका मिला है. कमरे से शराब की बोतल और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस ने उसके साथी, होटल मैनेजर और एक सहेली को हिरासत में लिया है. वहीं होटल के संचालक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इस मामले में अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है.

आनंद मिश्रा, थाना प्रभारी, साकची.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel