Jamshedpur News :
टाटानगर स्टेशन के पास लोको कॉलोनी क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कोचिंग डिपो बनाया जायेगा. इसके लिए लोको कॉलोनी में सालों से रह रहे करीब 200 रेलकर्मियों के क्वार्टर तोड़े जायेंगे. रेलवे ने इन मकानों को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. प्रस्तावित कोचिंग डिपो में मुख्य रूप से वंदे भारत ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों की मरम्मत, रखरखाव और सफाई की सुविधाएं होंगी. चूंकि टाटा से चार वंदे भारत ट्रेनें गुजरती हैं, इसलिए यहां विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता महसूस की गयी. मौजूदा सुविधाएं इस काम के लिए पर्याप्त नहीं हैं. नये डिपो में तीन अत्याधुनिक वाशिंग लाइनें और पांच स्टेबलिंग लाइनें बनायी जायेंगी, जिससे ट्रेनों की सफाई और रखरखाव में लगने वाला समय घटेगा और परिचालन दक्षता बढ़ेगी. इसके साथ ही स्टेशन की पुरानी वाशिंग लाइन को हटाकर एकीकृत और सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित की जायेगी. रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा जा चुका है और मंजूरी भी मिल गयी है. राशि विमुक्त होते ही निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा. इस बीच लोको कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

