10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल किचन से जुड़ेंगे पोटका के कई विद्यालय

जमशेदपुर: इस्कॉन द्वारा संचालित सेंट्रल किचन से शहर के निकटस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के और भी कई विद्यालय जुड़ेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय व मध्याह्न् भोजन कोषांग ने कार्य आरंभ कर दिया है. प्रधान सचिव के निर्देश पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को जोड़ने की कार्रवाई आरंभ की गयी है. वैसे विद्यालयों […]

जमशेदपुर: इस्कॉन द्वारा संचालित सेंट्रल किचन से शहर के निकटस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के और भी कई विद्यालय जुड़ेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय व मध्याह्न् भोजन कोषांग ने कार्य आरंभ कर दिया है. प्रधान सचिव के निर्देश पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को जोड़ने की कार्रवाई आरंभ की गयी है.

वैसे विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां ढाई से तीन घंटे के अंदर सेंट्रल किचन का आपूर्ति वाहन आसानी से पहुंच जाये. सेंट्रल किचन से वर्तमान में जहां शहर व आदित्यपुर स्थित 305 विद्यालयों में करीब 40 हजार बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति की जा रही है, वहीं लाभुक बच्चों की संख्या में 20 हजार वृद्धि करने का लक्ष्य है.

रूट चार्ट तैयार. शहर से सटे विद्यालयों को सेंट्रल किचन से जोड़ने के लिए जिला मध्याह्न् भोजन कोषांग ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है. चार्ट के अनुसार डिमना से घाटशिला रोड में स्थित कुछ विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिसमें भिलाई पहाड़ी व निकटस्थ गांवों में स्थित विद्यालय शामिल हैं. साथ ही डिमना क्षेत्र के भी कुछ विद्यालय हैं. इसके अलावा सुंदरनगर से आगे पोटका प्रखंड में स्थित कई विद्यालयों को भी शामिल किया गया है.

‘‘नये रूट चार्ट के अनुसार सूचीबद्ध विद्यालयों में सेंट्रल किचन से मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति आरंभ करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. यथासंभव जल्द आपूर्ति आरंभ की जायेगी.

-इंद्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें