जमशेदपुर : पहली जून 2017 से उपभोक्ताओं को त्रुटि रहित बिजली बिल देना शुरू करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) सुनील ठाकुर ने जिला मुख्यालय पर हुई अधिकारियों के साध बैठक में दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार से त्रुटि सुधार के लिए सॉफ्टवेयर में प्रावधान मिलेगा, इससे त्रुटि वाले बिलों को दुरुस्त किया जायेगा. श्री ठाकुर ने बिल त्रुटि दूर करने के लिए एइ अौर इइ को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है. बैठक में विद्युत जीएम,
अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता शामिल थे. ऊर्जा मित्रा को इ-वालेट में 25 हजार रुपये रिचार्ज करने का अादेश. पहली जून से पूर्व बिजली मीटर रीडिंग लेने वाले सभी ऊर्जा मित्रों को इ-वालेट का रिचार्ज(25 हजार रुपये प्रत्येक ऊर्जा मित्र) कराकर रखने का आदेश दिया है, वे रीडिंग के बाद बिजली बिल इ-वालेट में जमा ले सकेंगे.