13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चा चोर की अफवाह: दो दिन में मरने वालों की संख्या आठ हुई, नरवा में भी हत्या, गड्ढे में पड़ा है शव

जमशेदपुर/राजनगर/नरवा: राजनगर तथा नरवा में शुक्रवार को दो और शवों के मिलने के साथ ही दो दिनों के अंदर बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा नृशंस हत्या के शिकार हुए लोगों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है. हल्दीपोखर में देर रात तक चली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता […]

जमशेदपुर/राजनगर/नरवा: राजनगर तथा नरवा में शुक्रवार को दो और शवों के मिलने के साथ ही दो दिनों के अंदर बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा नृशंस हत्या के शिकार हुए लोगों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है. हल्दीपोखर में देर रात तक चली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता विफल रही. ग्रामीण 25 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं. जबकि जुगसलाई में छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन ने दो लाख रुपये मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करा लिया.

इधर, गुरुवार को राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में हुई घटना के बाद से लापता शेख हलीम का शव शोभापुर से 10 किलोमीटर दूर पहाड़ी के ऊपर से बरामद किया गया. वहीं, पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत राजदोहा के पास (नरवा से नजदीक) गुर्रा नदी के छोटा पुराना पुलिया के निकट जंगल के अंदर बीस फीट के गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. शव के ऊपर पत्थर पड़ा हुआ है. शव मिलने की सूचना जादूगोड़ा पुलिस को दे दी गयी है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम ही बच्चा चोर के आरोप में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि पुलिस ने अबतक शव बरामदगी के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
बच्चा चोर होने के संदेह में हुई हत्याओं को लेकर प्रभावित क्षेत्रों समेत शहर में जबरदस्त उबाल देखा गया. जमशेदपुर से लेकर मुसाबनी तक अल्पसंख्यकों ने जुमे की नमाज के बाद काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. धातकीडीह में टायर जलाकर सड़क काे भी कुछ देर के लिए जाम किया गया.मुसाबनी में नमाज के पूर्व लाठी-डंडे के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया गया. थाना के पास जुलूस को रोकने को लेकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. दूसरी तरफ, बागबेड़ा में गुरुवार रात तीन लोगों की हत्या के विरोध में भी स्थानीय लोगों ने जुगसलाई रेलवे फाटक काे शुक्रवार सुबह से ही जाम कर दिया.
काम करने जा रहे मजदूरों को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद सिटी एसपी ने जब मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो इसके बाद जाम हटा. उधर, बागबेड़ा के नागाडीह में गुरुवार की रात पिटाई से गंभीर महिला का टीएमएच में इलाज जारी है.
नागाडीह में रैफ के जवानों को तैनात किया है. डीआइजी व एसएसपी ने नागाडीह का दौरा किया. पुलिस अधिकारी मृतक के घर भी गये. पुलिस ने जुगसलाई, बागबेड़ा, टेल्को, बिरसानगर में फ्लैग मार्च किया. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में चौकीदार, मुखिया, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अफवाह का खंडन कराने का निर्देश दिया. बच्चा चोर की अफवाह से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस बीच एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने राजनगर के शोभापुर गांव का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बच्चा चोरी की अफवाह और उसके संदेह में पिटाई व नृशंस हत्या का सिलसिला जिस जादूगोड़ा क्षेत्र से शुरू हुआ था, वहां भी जागरूकता बैठक की गयी. लाउडस्पीकर के माध्यम से उदघोषणा की जा रही है. राजनगर में मारे गये घाटशिला के नईम के गांव वाले शुक्रवार को साकची सीसीआर पहुंचे और वहां ग्रामीण एसपी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. आइजी आरके मल्लिक ने अधिकारियों के साथ सरायकेला परिसदन में बैठक की. उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर किसी भी तरह की चूक से इनकार किया.
अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान प्रमंडल में बच्चा चोरी की अफवाह में मारे गये व्यक्तियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन को अफवाह फैलाने वालों, सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों और समाज में अशांति फैलाकर कानून हाथ में लेने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अशांति नहीं होना सुनिश्चित किया जाये. श्री दास ने लोगों से अपील की कि बच्चा चोर या किसी भी तरह की अन्य अफवाहों पर ध्यान न दें. समाज में अशांति फैलाने और विधि व्यवस्था भंग करने की संभावना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel