29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात सौंपने के लिए 3 दिन की मोहलत

छोटागोविंदपुर : बीपीएलइ वादों की हुई सुनवाई, 53 वादों में से 41 वाद से जुड़े लोग अंचल कार्यालय पहुंचे 37अतिक्रमणकारियों ने अपना जवाब दाखिल किया जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर पिछले महीने दर्ज हुई बीपीएलइ वाद मामले में शुक्रवार को सीओ ने सुनवाई की. सुनवाई में 53 […]

छोटागोविंदपुर : बीपीएलइ वादों की हुई सुनवाई, 53 वादों में से 41 वाद से जुड़े लोग अंचल कार्यालय पहुंचे

37अतिक्रमणकारियों ने अपना जवाब दाखिल किया
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर पिछले महीने दर्ज हुई बीपीएलइ वाद मामले में शुक्रवार को सीओ ने सुनवाई की. सुनवाई में 53 में से 41 अतिक्रमणकारी पहुंचे थे.
इसमें से 37 ने लिखित जबाव दाखिल किया और कई ने जबाव देने के लिए मोहलत मांगी. इस पर सीओ ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय देते हुए वैध कागजात के साथ अपना पक्ष रखने का आदेश दिया. वहीं बीपीएलइ वाद की सुनवाई में स्टील स्ट्रीप व्हील्स की ओर से वकील ने शुक्रवार को पक्ष रखा. छोटोगोविंदपुर में प्रस्तावित फोर लेन निर्माण की जद में बिहार सरकार व हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करके रह रहे लोगों को हटाने को लेकर सरकार ने मापी की है. जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.
वैकल्पिक इंतजाम के लिए प्रशासन ध्यान दे. छोटागोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के संयोजक जम्मी भास्कर ने शुक्रवार को जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो से मिलकर वैकल्पिक इंतजाम की मांग की, श्री भास्कर ने कहा कि फोर लेन रोड का कोई विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन मकान-दुकान टूट जाने से लोगों की रोजी-रोटी छिन जायेगी. इसलिए प्रशासन को कोई वैकल्पिक किया
जाना चाहिए.
प्रशासन पर मापी में एकरूपता नहीं रखने का लगाया आरोप. सड़क की मापी में एकरूपता नहीं है, जिसकी वजह से भ्रम वाली स्थिति है. प्रशासन को इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए.
चंद्रभूषण सिंह, यूथ इंडिया कंपनी, छोटागोविंदपुर
जवाब सौंपने आये लोगों ने क्या कहा
सीएम ने मालिकाना हक नहीं दिया, अब तो घर भी तोड़ने में लगे हैं. छोटागोविंदपुर में बगल से रोड बनाने से गरीब बच सकते हैं. सुनवाई में एक सप्ताह की मोहलत मांगा, लेकिन नहीं मिला. सत्येंद्र सिंह
40-45 सालों से उस जगह रह रहा हूं. एलआरडीसी के यहां से मेरे पास जमीन का दस्तावेज भी है, बावजूद मुझे बीपीएलइ वाद का नोटिस दिया गया.
श्री शर्मा
फोर लेन के लिए सरकारी कर्मचारी ने रोड के दोनों अोर साढ़े बारह मीटर मापी की बात कही, लेकिन बाद में भेदभाव किया गया.
एम नागेश
फोर लेन रोड बनाने के लिए हमलोगों के ऊपर बीपीएलइ वाद करके नोटिस दिया गया है, जबकि हमलोग लंबे समय से वहां रह रहे हैं.
सीमा देवी
बीपीएलइ वाद की सुनवाई में हमलोगों ने अपना पक्ष रख दिया है, अब प्रशसान आगे क्या करेगी, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
मृत्युंजय लाल
1200 से अधिक काे नाेटिस, िटन सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें