अक्षय तृतीया पर सोने की दुकानों में भीड़, आज भी शुभ मुहुर्
Advertisement
10 करोड़ का हुआ कारोबार
अक्षय तृतीया पर सोने की दुकानों में भीड़, आज भी शुभ मुहुर् जमशेदपुर : अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई समेत अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ रही है. इस दौरान लोगों ने सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दो और चार पहिये वाहनों की जमकर खरीदारी की. […]
जमशेदपुर : अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई समेत अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ रही है. इस दौरान लोगों ने सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दो और चार पहिये वाहनों की जमकर खरीदारी की. व्यापारियों के अनुसार अक्षय तृतीया पर पूरे शहर में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोने की कीमतों में आयी कमी के कारण ग्राहकों का रुझान सोने की ज्वेलरी के तरफ अधिक रहा. व्यापारियों ने बताया कि लगन को देखते हुए हल्का वेट का ज्वेलरी ज्यादा बिक्री हो रही है. लोग अपने आवश्यकता के अनुसार सोने व डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं.
किस उत्पाद की कितनी हुई खरीदारी
सोना, चांदी व हीरे के जेवरात – 6 करोड़
कार व बाइक – 3 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स – 1 करोड़
एसी, कूलर व फ्रिज की हुई ज्यादा बिक्री
अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने सबसे ज्यादा एसी, कूलर और फ्रिज की खरीदारी की. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के मालिक राजा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लोगों नेे एसी, कूलर व फ्रिज की अधिक खरीदारी की है. टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी बिक्री हो रही है. वहीं शनिवार के लिए भी दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है.
अक्षय तृतीया के पहले दिन 20 वाहन बिके. कई वाहनों की बुकिंग भी की गयी, जिसे शनिवार को ग्राहकों को दिया जायेगा. शनिवार को अधिक वाहनों की बिक्री होने की संभावना है.
विनोद कुमार, सेल्स मैनेजर, हीरो शोरूम साकची
अक्षय तृतीया पर मारुति-सुजुकी कंपनी ग्राहकों को कई आॅफर दे रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को 12 वाहनों की बिक्री हुई. वहीं शनिवार के लिए कई वाहनों की बुकिंग हुई है.
प्रकाश चंद्रा, पेब्को मोटर्स शोरूम, बिष्टुपुर
पहले दिन सोने व डायमंड की ज्वेलरी की बिक्री हुई. लगन के समय को देखते हुए लोग सोने की ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं इस बार डायमंड के ज्वेलरी की काफी मांग है. इसके साथ ही लगन के कारण सोने से बने नये डिजाइन के ज्वेलरी की बिक्री हो रही है. शनिवार को बिक्री और अधिक होने की उम्मीद है. इस बार नये-नये डिजाइन के जेवरात लाये गये हैं.
कौशल भाई, छगनलाल दयालजी संस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement