जमशेदपुर: वैश्विक मंदी के बावजूद प्रशिक्षित लोकों के लिए रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है. यह बात कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन (कोक) की प्रभारी चांद सुल्ताना ने कही.
वह बुधवार को कॉलेज कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कॉलेज में आइसीआइसीआइ बैंक, वैप टेक्नोलॉजी, नोकिया कंसल्टेंट, टीबीएसएस, एसएमयूडीइ (मनिपाल ग्लोबल) द्वारा संस्थान में कैंपस ड्राइव चलाया गया, जिसमें विभिन्न पाठय़क्रमों के 70 विद्यार्थी शामिल हुए.
इनमें निर्भय सिंह, विवेक कुमार सिंह, अनुराग शर्मा, प्रियरंजन महतो, खाकन महतो, चंदन कुमार साहू, शैलेश कुमार महतो, सोनी कुमारी, श्यामल नामता, स्नेहा सिंह, जसमीन कौसर, निर्भय, अनुराग शर्मा, नेहा सरकार, ज्योत्सना कुमारी, एसके इकबाल, बिमलेंदु कुमार का चयन हुआ. वहीं राखी साव, अन्वेषा घोष व नवीन कुमार का दो-दो कंपनियों में चयन हुआ है. कुछ विद्यार्थियों को कंपनियों से 2.40 लाख के पैकेज पर लॉक किया है.