आदित्यपुर: आवासीय व सार्वजनिक क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ मोरचा खोल चुकीं गुमटी बस्ती व चूनाभट्ठा की महिलाओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में जुटी महिलाओं ने यहां की कई शराब दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए बंद करवा दिया. दो दिन पूर्व यहां की शराब दुकान के कारण हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए महिलाओं ने आदित्यपुर थाना में ज्ञापन सौंप कर सभी शराब दुकानों को बंद करवाने की मांग की थी.
इस पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और वे खुद दुकानों को बंद करवाने के लिए अपने-अपने घरों से निकल पड़ीं. महिलाओं ने पहले रेलवे गुमटी बाजार स्थित देशी शराब की दुकानों को बंद कराया. इसके बाद रेलवे अंडरग्राउंड रोड के पास हाल ही में खोली गयी शराब की दुकान पर धावा बोल दिया. यहां शराब के प्रचार के लिए लगाये गये बड़े-बड़े बैनर व पोस्टर भी फाड़ दिये गये और दुकान मालिक व दुकान संचालक को 24 घंटे के अंदर दुकान बंद कर देने चेतावनी दी. इस दौरान वहां मौजूद शराब के खरीदारों को भी खदेड़ दिया गया. महिलाओं के गुस्से को देखते हुए सभी गिरते-पड़ते भागे और दुकान के कर्मचारी शटर गिरा कर दुकान में दुबक गये.
सरकारी जमीन पर है दुकानें. गुमटी बस्ती में सभी शराब की दुकानें सरकारी जमीन पर हैं. अतिक्रमित जमीन पर दुकान बनाकर लोगों ने उन्हें किराये पर लगा दिया है. शराब की दुकान के लिए भाड़े के रूप में मोटी रकम हासिल होती है.