जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती हो रही है. लेकिन यूनियन की ओर से लगातार आश्वासन मिल रहा है. समस्याएं सुलझाने के बजाय यूनियन प्रतिनिधि अपनी सुविधाएं छोेड़ना नहीं चाह रहे हैं. कर्मचारियों की गंभीर समस्याओं के बीच टाटा वर्कर्स यूनियन के नेता सपत्नीक 25 अप्रैल को सर्वोच्च संयुक्त कमेटी जेसीसीएम की बैठक में भाग लेने के लिए श्रीलंका जा रहे हैं. इससे संबंधित पासपोर्ट बना चुका है और वीजा भी तैयार है.
ऐसे में कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं कि क्या कर्मचारियों के मुद्दे पर यूनियन नेता मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे. अगर कर्मचारी मसले पर गौर करें तो मेडिकल एक्सटेंशन बंद कर दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन मैनेजमेंट से सिर्फ एक माह का मेडिकल एक्सटेंशन का एक्सटेंशन कराकर संतुष्ट हो जा रही है. कमेटी मीटिंग में इस मसले पर संयुक्त कमेटी की बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था. इतना ही नहीं क्वार्टर मॉडिफिकेशन की भी फीस बढ़ी दी गयी है जबकि फ्लैट का फिक्सेशन भी रोक दिया गया है. चार माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई विरोध तक नहीं हो पाया है.

