19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्‍हान विवि में राज्‍यपाल ने कहा, एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा व रिजल्‍ट

कोल्हान विवि में प्रथम अंतर विवि चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता का उद्घाटन जमशेदपुर/चाईबासा : राज्यपाल ने कहा कि सत्र में सुधार करने को लेकर एकेडमी कैलेंडर तैयार किया गया है. विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं व परिणामों की घोषणा अब निर्धारित समय पर ही होगी. सत्र विलंब होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. इसलिए यह […]

कोल्हान विवि में प्रथम अंतर विवि चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता का उद्घाटन

जमशेदपुर/चाईबासा : राज्यपाल ने कहा कि सत्र में सुधार करने को लेकर एकेडमी कैलेंडर तैयार किया गया है. विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं व परिणामों की घोषणा अब निर्धारित समय पर ही होगी. सत्र विलंब होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. इसलिए यह निर्णय लिया गया. यह बात राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कही. वह मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय चांसलर्स ट्रॉफी इंटर यूनिवर्सिटी के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं. श्रीमती मुर्मू ने कहा कि विद्यार्थियों में शरीरिक विकास के लिये सभी अंगीभूत कॉलेजों में मार्शल आर्ट की कक्षाएं आरंभ की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें... देश को स्मार्ट बनाने के लिए बच्चों को स्मार्ट बनाना होगा : द्रौपदी मुर्मू

शिक्षा में गुणवत्ता लाने की जरूरत

कुलाधिपति श्रीमती मुर्मू ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने व बच्चों को सही दिशा देने की जरूरत है. इसके लिये कौशल आधारित शिक्षा आरंभ करने के लिये प्रत्येक विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है. ताकि विवि से पढ़ाई पूरी करने के साथ ही देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रोजगार मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

शिक्षा ही जीवन की रीढ़

राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की रीढ़ है. जहां शिक्षा होती है, वहां संपूर्ण विकास सुनिश्चित है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. कोल्हान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस इन्हें संवारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के बच्चों में खेलकूद के प्रति अधिक रूचि है. यह इस क्षेत्र के बच्चों की जीन में समाहित है. सबों को एकजुट होकर प्रतिभावन खिलाड़ियों को खोज निकालने की आवश्यकता है. यहां की प्रतिभाओं को देखते हुए ही वर्षों से बंद चांसलर्स ट्रॉफी की मैंने पुन: शुरुआत कराई है. झारखंड के लोगों में सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, बल्कि यहां की भूमि भी बहुत उपजाऊ है. झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही जमीन के अंदर रत्न भरा है. इसलिए हम इसे रत्नगर्भा भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें… बिहार और झारखंड मिल कर विकास का दृष्टिकोण अपनाएं : द्रौपदी मुर्मू

टाटा व रुंगटा ग्रुप की प्रशंसा

राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने टाटा स्टील व रुंगटा ग्रुप द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशांसा की. उन्होंने कहा कि रुंगटा ग्रुप ने चाईबासा क्षेत्र के अलावा राज्य के विभिन्न जगहों में शिक्षा समेत तमाम क्षेत्रों में बेहतर सामाजिक कार्य किया है. जबकि टाटा स्टील द्वारा खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देकर प्रतिभा को निखारने व कैरियर संवारने का प्रयास सराहनीय है.

निशाना साध कर किया राज्यपाल ने टूर्नामेंट का उदघाटन

इससे पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने तीर से निशाना साध कर व दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेज उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, रुंगटा ग्रुप के एमडी नंदलाल रुंगटा व अन्य ने भी अपने विचार रखे. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने स्वागत भाषण किया. समारोह में फुटबॉल में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करनेवाली छात्रा व फुटबॉलर रानी रविदास तथा बॉक्सिंग में विजेता रहे छात्र उज्ज्वल को सम्मानित किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मिर्मू ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मंच संचालन करीम सिटी कॉलेज की मास कॉम विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने किया. समारोह में मुख्य रूप से उपायुक्त डॉ शांतानु कुमार अग्रहरि, एसपी अनीष गुप्ता, नप अध्यक्ष नीला नाग, साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, डॉ एसपी मंडल, डॉ शिव कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, सीवीसी डॉ एमए खान, डॉ डीएन महतो, डॉ केएन प्रधान, डॉ मंजू षाड़ंगी, डॉ कारू माझी काफी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षक छात्र-छात्राएं, कोल्हान विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये खिलाड़ी व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें