12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 परिवारों ने कपाली में ली शरण

जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया में बीते 11 अप्रैल को एक महिला के साथ छेड़खानी के बाद हुई आगजनी और हिंसा से दहशत में आये गांव के 12 अल्पसंख्यक परिवाराें ने घर छाेड़ दिया है. सभी ने कपाली के हासिम मसजिद में शरण ली है. 12 परिवाराें में 130 लाेग हैं, जाे अपना घर […]

जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया में बीते 11 अप्रैल को एक महिला के साथ छेड़खानी के बाद हुई आगजनी और हिंसा से दहशत में आये गांव के 12 अल्पसंख्यक परिवाराें ने घर छाेड़ दिया है. सभी ने कपाली के हासिम मसजिद में शरण ली है. 12 परिवाराें में 130 लाेग हैं, जाे अपना घर बंद कर आ गये हैं. गांव में सिर्फ एक व्यक्ति शरीफ अंसारी रह गया है, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पाेखरिया के अल्पसंख्यकाें ने बताया कि उन्हें जान का डर है और प्रशासन भी उनकी ठीक से नहीं सुन रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि घर जलानेवालाें के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की गयी है और ना ही उन्हें किसी तरह का मुआवजा दिया गया है. अभी सभी के खाने-पीने की व्यवस्था भी दूसरों से सहयोग लेकर ही की जा रही है. गांव छाेड़कर आये परिवाराें में काफी बुजुर्ग आैर बच्चे भी हैं, जाे खुले आसमान के नीचे साेने काे मजबूर हैं.

सभी प्रभावित परिवार शनिवार को अॉल इंडिया माइनाेरिटी वेलफेयर के राष्ट्रीय महासचिव बाबर खान के नेतृत्व में उपायुक्त व एसएसपी से मिलेंगे. गांव छाेड़कर आनेवालाें में माेहम्मद नाैशाद अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, गफ्फार अंसारी, आजाद अंसारी, अरजन बीबी, अखिदन बीबी, नसरुद्दीन अंसारी, खातुना बीबी, जकत अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, सैफुल बीबी, तैमुस अंसारी, युनूस अंसारी, रुखसाना बीबी, नुरेशा खातुन, आयशा खातुन, मुसलिम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, जैनुल आबेदीन, शमशेर अली, निजामुद्दीन अंसारी, जबरन बीबी, अतीमा खातुन, सरबरी बीबी, महरून बीबी, माेहम्मद हनीफ अंसारी, जेनिफर बीबी, माेहम्मद इलिसुद्दीन, माेहम्मद रुस्तम अंसारी, सबिना खातुन, माेहम्मद शरीफ, शमशुल अंसारी, मुमताज बीबी, शफी अंसारी, जैनुला बीबी, खलील अंसारी, रब्बान अंसारी, शुभानी अंसारी, कुलसुम बीबी, अदम अंसारी, जेबन बीबी, अलाउद्दीन अंसारी, गफ्फुरन बीबी, मजनू अंसारी, अनवर अंसारी, अब्दुल हमीद अंसारी, गुलजान बीबी, कादिर अंसारी, मरियम बीबी, अजीज अंसारी, कलाम अंसारी, महजीज अंसारी, समद अंसारी, हनीफ अंसारी, शाहिद अंसारी, अली माेहम्मद, साहिदन बीबी, आशिक अंसारी, कुमरुद्दीन अंसारी, जमुरुद्दीन अंसारी, रमजान अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, अबुल अंसारी, युनूस अंसारी, बबलू अंसारी, कबूल अंसारी, माेजिदुल बीबी, तैबरुन बीबी, अब्बास अंसारी, साकिब अंसारी समेत अन्य काफी लाेग हैं.

क्या है मामला
पोखरिया में 11 अप्रैल को एक अधेड़ द्वारा दूसरी समुदाय की महिला के साथ छेड़खानी की घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने एक समुदाय विशेष के दो-तीन घरों व एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी थी. छेड़खानी के आरोपी असगर अंसारी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दूसरे दिन आगजनी के आरोपियों को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. आगजनी के प्रभावित समुदाय के कुछ परिवार दहशत के कारण गांव नहीं जा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel