जमशेदपुर. 14वें वित्त आयोग के फंड से पंचायतों में सोलर लाइट खरीद की नये सिरे से जांच होगी. इसके लिए राज्य स्तर व जिले स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गयी है. डीडीसी सूरज कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी अौर डीपीएम राजू झा की टीम गठित की है. […]
जमशेदपुर. 14वें वित्त आयोग के फंड से पंचायतों में सोलर लाइट खरीद की नये सिरे से जांच होगी. इसके लिए राज्य स्तर व जिले स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गयी है. डीडीसी सूरज कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी अौर डीपीएम राजू झा की टीम गठित की है.
यह टीम जिले के 11 प्रखंडों में से जिन प्रखंडों के पंचायतों में 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट की खरीद हुई है उसकी जांच करेगी. जिला स्तरीय टीम को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी अोर 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट खरीद की पूरे राज्य में भी जांच शुरू की गयी है. विशेष सचिव के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग के निदेशक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.
इस टीम में भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे को शामिल किया गया है. फरवरी में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अौर पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना दादेल ने 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट खरीद की पूरे राज्य में जांच करने का निर्देश दिया था.
34 में से 23 पंचायतों में हुई थी सोलर लाइट की खरीद. 14वें वित्त आयोग के फंड से पोटका प्रखंड के पंचायतों में सोलर लाइट खरीद में अनियमितता का मामला विधानसभा में उठने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर एनइपी की निदेशिका रंजना मिश्रा एवं तत्कालीन जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह की जांच कमेटी गठित की गयी थी. इस कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट में पोटका के 34 में से 23 पंचायतों में सोलर लाइट की खरीद होने तथा तीन पंचायतों में बिना कोटेशन, टेंडर के बाजार मूल्य से ज्यादा व बिना जेरेडा के गाइड लाइन के सोलर लाइट की खरीद होने की बात कही थी.