चांडिल/जमशेदपुर. चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित जरीयाडीह के समीप रांची से टाटा आ रही नटराज एसी कोच सोमवार की सुबह नौ बजे पलट गयी. दुर्घटना में चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद यह संयोग ही था कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आयी. ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला. पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा. बस में कुल 32 यात्री सवार थे.
यात्रियों के अनुसार बस सामान्य रफ्तार से चल रही थी. अचानक बस के सामने बांयी ओर का टायर फट गया. टायर फटते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क की दायी ओर लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को राहत पहुंचायी. ये हुए घायल. बस चालक मोहम्मद सिकंदर को कंधे में गंभीर चोटे आयी है. इसके अलावा विकास प्रताप सिंह, अधर कुमार पांडे समेत तीन महिलाओं को सिर, हाथ और पैर में चोट आयी है. बस में रांची, हटिया निवासी मधु कुमारी भी जख्मी हो गयी है. वह नवोदय, सरायकेला में नामांकन के लिए आ रही थी.
बस की गति नियमित थी : चालक. बस चालक मोहम्मद सिकंदर ने बताया कि बस की रफ्तार सामान्य थी. सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर को देखकर बस को दायीं ओर किया. तभी सामने का एक टायर फट गया और बस पलट गयी.