20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा ब्लॉक से 50 हजार यात्री हुए प्रभािवत

रेलवे. नौ ट्रेनें रहीं रद्द, पांच टर्मिनेट, दो का मार्ग बदला, घंटों विलंब से चलीं दर्जनों गाड़ियां थर्ड लाइन निर्माण कार्य के लिए एफओबी का लगाया गया गार्डर मंडल रेल प्रबंधक ने गम्हरिया में कार्य का किया निरीक्षण जमशेदपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन निर्माण के लिए शनिवार को गार्डर लगाया गया. इसके लिए […]

रेलवे. नौ ट्रेनें रहीं रद्द, पांच टर्मिनेट, दो का मार्ग बदला, घंटों विलंब से चलीं दर्जनों गाड़ियां

थर्ड लाइन निर्माण कार्य के लिए एफओबी का लगाया गया गार्डर
मंडल रेल प्रबंधक ने गम्हरिया में कार्य का किया निरीक्षण
जमशेदपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन निर्माण के लिए शनिवार को गार्डर लगाया गया. इसके लिए सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक मेगा ब्लॉक रहा. इसके अलावा बड़ाबांबो से सीकेपी के बीच सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक (साढ़े छह घंटे) व चक्रधरपुर-लोटापहाड़ के बीच दोपहर 12.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक ब्लॉक लिया गया. टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच मेगा ब्लॉक के कारण तीन दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं. टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत कई जगहों पर कार्य चल रहा है जिसमें करीब दो हजार लोग कार्य लगे हुए हैं. अादित्यपुर में लगाये जाने वाले गार्डर की लंबाई 76 मीटर है. यह 32 टन वजन के लिए फिट है. इस गार्डर का वजन लगभग 600 टन के बराबर है. इसे मैनुअल तरीके से खींच कर तीन मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दोनों पीलर से मिलाना है. उन्होंने बताया कि थर्ड लाइन के आरओबी के बनने के बाद प्रत्येक मालगाड़ी को कम से कम एक घंटे की बचत होगी.
ये ट्रेनें रहीं रद्द
हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस
पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस
झाड़ग्राम-खड़गपुर स्पेशल
टाटा-गुआ-टाटा डीएमयू
हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर
पुरुलिया-झाड़ग्राम पैसेंजर
मेदनीपुर मेमू पैसेंजर
टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर
टाटा-चाकुलिया-टाटा पैसेंजर
मेगा ब्लॉक के दौरान कार्य को लेकर दिशािनर्देश देते चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel