मंजू रोड स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो चार-पांच की संख्या में युवक बोगी में चढ़ आये. किनारे की सीट पर सो रहे राधानाथ का बैग युवक खोलने लगे. आपाधापी में राधानाथ की नींद खुल गयी और उन्होंने युवकों की हरकत का विरोध किया. तभी ट्रेन चल पड़ी और दो बैग लेकर युवक ट्रेन से नीचे कूद गये. राधानाथ भी युवकों के पीछे ट्रेन से उतर गये.
उतरने के बाद युवक व राधानाथ में धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन सभी बदमाश फरार हाेने में सफल रहे. राधानाथ ने इसकी सूचना मंजु रोड स्टेशन मास्टर काे दी. बैग में दो मोबाइल फोन, 15 हजार नकद, घड़ी, एटीएम कार्ड, टाटा स्टील का आइ कार्ड और कई पेपर थे. राधा नाथ ने मंजु रोड स्टेशन मास्टर से जाजपुर स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को घटना की जानकारी दी.