19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया: पर्ची मामले में कार्रवाई व मारपीट का मामला निरस्त करने की मांग, विहिप का थाना पर प्रदर्शन

गम्हरिया: छोटा गम्हरिया में दो मार्च को देश विरोधी पर्चा फेंके जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पर्चा फेंकने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदु परिषद (विहिप), बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया थाना पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व विहिप […]

गम्हरिया: छोटा गम्हरिया में दो मार्च को देश विरोधी पर्चा फेंके जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पर्चा फेंकने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदु परिषद (विहिप), बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया थाना पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व विहिप कोल्हान संयोजक भगवान सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि दो सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. उनकी प्रमुख मांगों में पर्चा फेंकने वालों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने व कुछ विहिप कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाकर थाना में दर्ज कराये गये मामले को निरस्त करना शामिल है. इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता सुबह दस बजे से ही घोड़ा बाबा के समीप एकत्रित होने लगे.
इसके बाद पैदल मार्च करते हुए गम्हरिया थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर डॉ मनोज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, अजीत कुमार सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
शांति बहाल करने में सहयोग की अपील
गम्हरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने लोगों से क्षेत्र में शांति बहाल करने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश विरोधी पर्चा फेंकना गंभीर मामला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से मामले को तूल नहीं देते हुए क्षेत्र में शांति बहाल करने की अपील की.
एसपी से मिले कार्यकर्ता
थाना में प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता सरायकेला जाकर एसपी से मिले. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की. वहीं एसपी ने भी मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर गणेश माहली, हरेकृष्ण प्रधान, गुंजन यादव, भगवान सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें