वर्तमान में टाटा मोटर्स की ओर से 40 से 50 फीसदी तक ही ऑर्डर लोकल कंपनियों को दिये जाते हैं. उद्यमियों और व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्थानीय वेंडरों को ऑर्डर दिलाने की मांग की थी. बताया जाता है कि कंपनी की ओर से यह कहा गया है कि वे लोग यह कोशिश कर रहे है कि ऑर्डर ज्यादा बढ़ाया जाये, लेकिन क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. यह भी तय मानकों की जांच करने के बाद ही काम दिया जायेगा. हालांकि, इस बारे में अधिकारिक तौर पर न तो कंपनी और न ही सरकार की ओर से वार्ता के बारे में कुछ कहा गया है.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने की कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक, टाटा मोटर्स बनायेगी वेंडर्स पार्क
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की ओर से वेंडर्स पार्क की स्थापना का पुराना कार्य अब पूरा होने की उम्मीद बढ़ गयी है. कंपनी की ओर से वेंडर्स पार्क बनाने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सोमवार को कंपनी के पूर्व प्लांट हेड पीके चौबे, प्लांट हेड एबी लाल, रंजीत धर समेत अन्य पदाधिकारियों की […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की ओर से वेंडर्स पार्क की स्थापना का पुराना कार्य अब पूरा होने की उम्मीद बढ़ गयी है. कंपनी की ओर से वेंडर्स पार्क बनाने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सोमवार को कंपनी के पूर्व प्लांट हेड पीके चौबे, प्लांट हेड एबी लाल, रंजीत धर समेत अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. एग्रिको स्थित सीएम आवास पर करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में वेंडर्स पार्क की लंबित परियोजना को पूरा करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा सीएसआर के तहत कंपनी की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर राशि उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया. इस दौरान टैक्स को लेकर होने वाली दिक्कतों को भी दूर करने पर बातचीत की गयी. दरअसल, टाटा मोटर्स का झारखंड सरकार पर करोड़ों रुपये इंपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) को लेकर बकाया है.
इन सारे बकाया का तत्काल सरकार की ओर से भुगतान कराने का भी मांग की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से कहा गया कि वर्तमान में जो ऑर्डर बाहर दिये जा रहे हैं, वह लोकल वेंडर्स को दिया जाये ताकि झारखंड में लगी कंपनी में झारखंड के ही लोग काम कर सके. आयडा क्षेत्र के उद्यमियों को अगर जरूरत पड़े तो पारंगत बनाने में सरकार की ओर से भी सहयोग करने की बात कहीं गयी .
एसके बेहरा भी मुख्यमंत्री से मिले ः मुख्यमंत्री से मिलने वालों में आरएसबी के एमडी एसके बेहरा भी थे. मुलाकात के दौरान आरएसबी के एमडी से बातचीत क्या हुई है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement