जमशेदपुर : टाटा स्टील वर्ष 2020 तक 5,500 महिलाओं को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है. वर्तमान में कंपनी में करीब 2,000 महिलाएं कार्यरत हैं. दूसरे शब्दों में, 35,000 कर्मियों में महिलाओं की संख्या छह प्रतिशत से भी कम है.
आने वाले दिनों में इंट्री लेवल में प्रत्येक 10 नयी नियुक्तियों में कम से कम तीन महिलाएं होंगी. कंपनी ने प्रत्येक वर्ष 100 दिव्यांगों को भी नियोजित करने की योजना बनायी है. वर्तमान में कंपनी में ऐसे 106 लोग कार्यरत हैं. महिलाओं को समान रोजगार के अवसर की वकालत. टाटा स्टील सभी को समान रूप से रोजगार का अवसर प्रदान करने की वकालत करती रही है. रात 10 बजे के बाद तक कार्य करने की आवश्यकता के मामले में श्रम व नियोजन मंत्रालय ने ड्राफ्ट संशोधन बिल पर टाटा स्टील के सुझाव पर विचार किया, जिसके बाद उसमें संशोधन किया, जिसमें पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया.
दिव्यांगों के लिए विकसित होंगे 50 स्थान
टाटा स्टील ने दिव्यांगों के नियोजन, आधारभूत संरचना और संवेदीकरण के लिए एक पार्टनर के रूप इनेबल इंडिया को शामिल किया है. कंपनी अपने कार्यालयों में 50 ऐसे स्थान बनाना चाहती है, जो दिव्यांगों के लिए अनुकूल हो.
