अमृतसर से हवाई मार्ग से रांची पहुंचा पार्थिव शरीर,
Advertisement
गोड्डा के बीएसएफ जवान हिमांशु की खेमकरण में निधन
अमृतसर से हवाई मार्ग से रांची पहुंचा पार्थिव शरीर, फिर सड़क मार्ग से बागुननगर पहुंचा पार्थिव शरीर सुवर्णरेखा घाट में हुआ संस्कार, काफी लोग पहुंचे जमशेदपुर : भारत-पाकिस्तान सीमा के खेमकरण पाेस्ट पर तैनात गोड्डा निवासी सब इंस्पेक्टर हिमांशु साह (55) का इलाज के दाैरान बुधवार काे निधन हाे गया. साेमवार काे पाकिस्तान बोर्डर पर […]
फिर सड़क मार्ग से बागुननगर पहुंचा पार्थिव शरीर
सुवर्णरेखा घाट में हुआ संस्कार, काफी लोग पहुंचे
जमशेदपुर : भारत-पाकिस्तान सीमा के खेमकरण पाेस्ट पर तैनात गोड्डा निवासी सब इंस्पेक्टर हिमांशु साह (55) का इलाज के दाैरान बुधवार काे निधन हाे गया. साेमवार काे पाकिस्तान बोर्डर पर करीब से नजर रखने के दाैरान पोस्ट पर ही आचानक उनकी तबीयत खराब हाे गयी थी. पेट में दर्द हाेने के कारण वे पाेस्ट पर ही बेहोश होकर गिर गये, जिसके बाद उन्हें बीएसएफ के बेस कैंप अस्पताल में भरती कराया गया. तबीयत आैर बिगड़ने पर उन्हें अमृतसर स्थित अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार अपराह्न ढाई बजे के करीब उनका निधन हाे गया. इलाज के दाैरान उनकी पत्नी अनीता रानी आैर पुत्र
अमित कुमार उनके साथ ही थे. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पत्नी की सलाह पर हिमांशु साह का पार्थिव शरीर बागुनहातु टीआेपी (जमशेदपुर) के पास ससुराल भेजने का फैसला हुआ. अमृतसर से दिल्ली और वहां से रांची तक शव को हवाई मार्ग से लाया गया जिसके बाद सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से बागुनगर लेकर आये. भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर बीएसएफ जवानाें ने एसआइ हिमांशु साह काे सलामी दी, जिसके बाद उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी. मूलत: गाेड्डा निवासी हिमांशु के माता-पिता, दुलारी देवी एवं राघवराम साह इन दिनाें बासुकीनाथ मंदिर के पास अपने छाेटे पुत्र नवनीत साह के साथ रहते हैं.
गोड्डा के बीएसएफ जवान…
नवनीत की वहां किराना दुकान है. पिता राघव तबीयत खराब हाेने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हाे पाये, जबकि उनकी मां दुलारी देवी आैर मंझला भाई अंशुमन साह (भागलपुर में शिक्षक) समेत अन्य काफी रिश्तेदार शुक्रवार सुबह ही अंतिम संस्कार के लिए शामिल हाेने जमशेदपुर पहुंचे. 1986 में हजारीबाग से बीएसएफ के सिपाही के रूप में बहाल हुए हिमांशु ने ड्यूटी के दाैरान पंजाब, जम्मू-कश्मीर, अगरतल्ला आैर काेलकाता में जिम्मेदारियाें का निर्वाह किया. वे अपने पीछे पत्नी अनीता देवी, पुत्री माधुरी कुमारी, पुत्र आशीष कुमार आैर अमित कुमार काे छाेड़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement