काशीडीह में अड्डेबाजी का विरोध करने पर मारपीट, बाप-बेटे को बनाया निशाना
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर एक, बगान नंबर दो में मंगलवार की रात 12 बजे अड्डेबाजी का विरोध करने पर बलदेव सिंह बब्बू व उसके बेटे को बूढ़ा ग्वाला और उसके बेटे कल्लू ग्वाला ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीट दिया.
भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी थी. सूचना पाकर पहुंची साकची पुलिस द्वारा दोनों पक्ष को खदेड़ने पर कल्लू ग्वाला ने ईंट से पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे साकची थाना प्रभारी का अंगरक्षक घायल हो गया. उसका राइफल भी जमीन पर गिर गया. बाद में अन्य थानों की पुलिस पहुंची और खदेड़ कर कल्लू के पिता बूढ़ा ग्वाला को हिरासत में लिया. बूढ़ा बगान एरिया से मेनरोड में आते ही पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस ने घटना में घायल बलदेव सिंह, उसके बेटा का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया.
घटना के बाद बगान एरिया में फोर्स तैनात कर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक घायल बलदेव सिंह के परिवार की तरफ से साकची थाना में लिखित शिकायत की जा रही है.
क्या है मामला. बलदेव सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी है. घर में सभी रिश्तेदार बाहर से आये हैं. घर से कुछ दूरी पर अड्डेबाजी होती है. मंगलवार की रात में कल्लू यादव अपने साथियों के साथ अड्डेबाजी कर रहा था. इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा.
घटना के बाद परिवार के अन्य लोग पहुंच गये और मामला शांत करा दिया. कल्लू वहां से चला गया. कुछ देरी बाद कल्लू साथियों के साथ आया और घर में घुसकर हमला कर दिया. शादी की तैयारी कर रही महिलाओं में भगदड़ मच गयी. इसके बाद बलदेर सिंह के रिश्तेदारों ने भी कल्लू की जमकर पिटाई की. सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने मामला को शांत कराने का प्रयास किया, तो कल्लू ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
