जमशेदपुर : बिहार सरकार की अनुषंगी इकाई बेल्ट्रान के एमडी राहुल सिंह (आइएएस अधिकारी) के खिलाफ डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंवेस्टिगेशन (डीजीसीआइ) ने मुकदमा दायर किया है. बेल्ट्रान की ओर से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कई कंप्यूटर से संबंधित कार्यों व डाटा इंट्री का काम किया जाता है.
इसके अलावा आइटी से जुड़े कई सारे कार्य यह कंपनी करती है, जो बिहार सरकार का उपक्रम है. डीजीसीआइ ने जांच में पाया है कि इन लोगों द्वारा आज तक सर्विस टैक्स या सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी तक नहीं दी है. इससे विभागों को करोड़ों की चपत लगी है. विभाग के अनुसार, बेल्ट्रॉन को इसको लेकर कई बार निर्देश और नोटिस भी दिया गया लेकिन अब तक यह राशि जमा नहीं करायी गयी है.