टाटा स्टील को लीज समझौते का पालन करना होगा : उपायुक्त
Advertisement
टाटा स्टील के प्रस्तावित नक्शे को ही मिली मंजूरी, नगर विकास िवभाग को भेजा गया प्रस्ताव
टाटा स्टील को लीज समझौते का पालन करना होगा : उपायुक्त जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमांकन के लिए गठित कमेटी ने इंडस्ट्रियल टाउन के सीमा क्षेत्र (स्वरूप) के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति प्रदान कर दी. दी गयी मंजूरी के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउन में 2.78 लाख की आबादी आयेगी और इसका […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमांकन के लिए गठित कमेटी ने इंडस्ट्रियल टाउन के सीमा क्षेत्र (स्वरूप) के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति प्रदान कर दी. दी गयी मंजूरी के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउन में 2.78 लाख की आबादी आयेगी और इसका क्षेत्रफल 10,800 एकड़ का होगा. जमशेदपुर का सेंट्रल, इस्टर्न अौर वेस्टर्न क्षेत्र नगर निगम रहेगा अौर शेष क्षेत्र इंडस्ट्रियल टाउन में रहेगा. टाटा स्टील द्वारा पूर्व में प्रस्तुत नक्शे अौर प्रस्ताव पर ही कमेटी द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी है अौर दस नंबर बस्ती, टेल्को से सटी बिरसागनर क्षेत्र की बस्तियों को इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल नहीं किया गया है. ये सभी बस्तियां नगर निगम में रहेंगी. इंडस्ट्रियल टाउन में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, टयूब समेत अन्य कंपनियों के प्लांट एरिया अौर आवासीय क्षेत्र रहेंगे.
हालांकि बाराद्वारी में कंपनी का क्वार्टर क्षेत्र नगर निगम में ही रहेगा. प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद कमेटी ने प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेज दिया है. नगर विकास विभाग द्वारा एक माह तक दावा-आपत्ति लिया जायेगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील के कॉरपोरेट चीफ रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हेड अजय सहाय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बिष्टुपुर बाजार इंडस्ट्रियल टाउन में साकची समेत अन्य बाजार नगर निगम में. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बिष्टुपुर बाजार इंडस्ट्रियल टाउन में रहेगा. जबकि साकची समेत शहर के अन्य बाजार नगर निगम में रहेंगे. सरकार द्वारा जो भी सैरात की जमीन है उसे विकसित करने की योजना बनायी गयी है. कदमा-सोनारी का कुछ क्षेत्र इंडस्ट्रियल टाउन में तथा कुछ क्षेत्र नगर निगम में रहेगा. सोनारी एयरपोर्ट इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल रहेगा.
इंडस्ट्रियल टाउन का संचालन बॉडी सरकार तय करेगी. उपायुक्त ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में इंडस्ट्रियल टाउन के सीमांकन के लिए कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी द्वारा क्षेत्र का सीमांकन कर प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है. इंडस्ट्रियल टाउन के चेयरमैन कौन होंगे, इसमें कौन-कौन रहेंगे इसके स्वरूप का निर्धारण सरकार स्तर से जो नियमावली है उसके अनुसार किया जायेगा.
टाटा स्टील को लीज शर्तों का अनुपालन करना होगा : उपायुक्त. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि कुछ सुझावों को शामिल करते हुए इंडस्ट्रियल टाउन के स्वरूप के प्रस्ताव को कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. इंडस्ट्रियल टाउन में मुख्य रूप से कंपनी के प्लांट अौर अधिवास क्षेत्र शामिल किये गये हैं. शेष क्षेत्र नगर निगम में रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि अलग-अलग लोगों द्वारा इंडस्ट्रियल टाउन को अलग-अलग तरीके से परिभाषित किया जा रहा है अौर यह भ्रम भी फैलाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा इंडस्ट्रियल क्षेत्र से बाहर के क्षेत्रों में सफाई, बिजली, पानी जैसी नागरिक सुविधा नहीं दी जायेगी. वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी द्वारा जो नागरिक सुविधा दी जा रही थी वह सुविधा दी जायेगी चाहे वह क्षेत्र नगर निगम में रहे या इंडस्ट्रियल टाउन में. उपायुक्त ने कहा कि लीज शर्तों का अनुपालन टाटा स्टील को करना ही होगा.
टाटा स्टील के प्रस्तावित नक्शे-क्षेत्र को ही मिली मंजूरी. इंडस्ट्रियल टाउन के सीमांकन के लिए गठित पूरी कमेटी ने उपायुक्त के नेतृत्व में 28 दिसंबर को इंडस्ट्रियल टाउन में कौन क्षेत्र शामिल रहेंगे इसके निर्धारण के लिए उन क्षेत्रों का दौरा किया था. टाटा स्टील के पदाधिकारियों द्वारा नक्शे के आधार पर इंडस्ट्रियल टाउन की आबादी के अनुसार पूरे क्षेत्र का प्रारूप प्रस्तुत किया था. उस समय टिनप्लेट का लीज क्षेत्र होने के कारण 10 नंबर बस्ती अौर टाटा मोटर्स द्वारा नागरिक सुविधा देने के कारण टेल्को से सटी कुछ बस्ती को इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल बताया गया था. सभी कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कंपनियों के अधिकारियों की राय ली गयी थी. टिनप्लेट ने 10 नंबर बस्ती को तथा टाटा मोटर्स ने सटी हुई बस्तियों को इंडस्ट्रियल टाउन से बाहर करने का सुझाव दिया था. इस सुझाव को स्वीकार करते हुए 10 नंबर बस्ती अौर टेल्को से सटी बस्ती को बाहर करते हुए टाटा स्टील द्वारा पूर्व में तैयार किये गये इंडस्ट्रियल टाउन के प्रारूप को ही कमेटी द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी.
86 समेत कोई बस्ती इंडस्ट्रियल टाउन में नहीं. नामदा बस्ती, साकची गुरुद्वारा बस्ती, बिरसानगर बस्ती समेत 86 बस्ती समेत सभी बस्तियों का इंडस्ट्रियल टाउन से बाहर रखा गया है. पूरी 86 बस्ती समेत अन्य बस्तियां नगर निगम में रहेंगी. इंडस्ट्रियल टाउन में सिर्फ कंपनियों के प्लांट अौर अधिवास क्षेत्र हैं.
10 नंबर बस्ती, टेल्को से सटी बस्तियां नगर निगम में
उपायुक्त ने बताया कि कुछ सुझाव के बाद पूर्व में तय किये गये स्वरूप में आंशिक संशोधन कर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि 10 नंबर बस्ती, टेल्को से सटी बिरसानगर की बस्तियों को इंडस्ट्रियल टाउन में नहीं शामिल करने का सुझाव आया था. इस सुझाव पर विचार करते हुए इंडस्ट्रियल टाउन पर कमेटी द्वारा सहमति प्रदान की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement