गौरतलब है कि बुधवार को एएसआइ बासुदेव मेहता के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाने के बाद सिदगोड़ा के थाना प्रभारी राजदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं सीसीआर के इंस्पेक्टर आमिष हुसैन को बागबेड़ा का थानेदार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार को सोनारी का थानेदार, सोनारी थाना प्रभारी बुधराम उरावं को मानगो थाना का प्रभारी बनाया गया है. सोनारी थाना में बुधराम उरांव को भी छह माह पूर्व थाना प्रभारी बनाया गया था. गोलमुरी पुलिस लाइन से मदन कुमार शर्मा को साकची का थाना प्रभारी बनाया गया है.
मदन कुमार शर्मा की साकची थाना में जिला में पहली पोस्टिंग है. गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास को बिष्टुपुर का और पुलिस लाइन से अरुण कुमार महथा को गोलमुरी थाना प्रभारी बनाया गया है. श्रीनिवास को जिला में दूसरा थाना और अरुण कुमार महथा की पहली पोस्टिंग हुई है. साकची इंस्पेक्टर अंजनि कुमार तिवारी को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय का प्रभारी बनाया गया है.