जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शहर के थाना प्रभारियों का तबादला किया है. इनमें से एक दो ऐसे थाना प्रभारी हैं, जिन्हें थाना का पदभार मिलने के छह माह के अंदर हटा दिया गया. अधिकांश थाना प्रभारी ने डेढ़ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. जिला में बदली होकर आये इंस्पेक्टर जीतेंद्र ठाकुर को […]
जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शहर के थाना प्रभारियों का तबादला किया है. इनमें से एक दो ऐसे थाना प्रभारी हैं, जिन्हें थाना का पदभार मिलने के छह माह के अंदर हटा दिया गया. अधिकांश थाना प्रभारी ने डेढ़ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.
जिला में बदली होकर आये इंस्पेक्टर जीतेंद्र ठाकुर को सीसीआर का प्रभार मिला था. वहां से उनकी पोस्टिंग बागबेड़ा थाना प्रभारी के रूप में हुई और गुरुवार को हुए तबादले में जीतेंद्र ठाकुर को बागबेड़ा थानेदार से हटाकर पुन: सीसीआर का प्रभार सौंप दिया गया है. इसी तरह से मानगो में पदस्थापित फूलननाथ को सिदगोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार को एएसआइ बासुदेव मेहता के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाने के बाद सिदगोड़ा के थाना प्रभारी राजदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं सीसीआर के इंस्पेक्टर आमिष हुसैन को बागबेड़ा का थानेदार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार को सोनारी का थानेदार, सोनारी थाना प्रभारी बुधराम उरावं को मानगो थाना का प्रभारी बनाया गया है. सोनारी थाना में बुधराम उरांव को भी छह माह पूर्व थाना प्रभारी बनाया गया था. गोलमुरी पुलिस लाइन से मदन कुमार शर्मा को साकची का थाना प्रभारी बनाया गया है.
मदन कुमार शर्मा की साकची थाना में जिला में पहली पोस्टिंग है. गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास को बिष्टुपुर का और पुलिस लाइन से अरुण कुमार महथा को गोलमुरी थाना प्रभारी बनाया गया है. श्रीनिवास को जिला में दूसरा थाना और अरुण कुमार महथा की पहली पोस्टिंग हुई है. साकची इंस्पेक्टर अंजनि कुमार तिवारी को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय का प्रभारी बनाया गया है.
करुणानंद राम को अंचल निरीक्षक गोविंदपुर से गोलमुरी पुलिस लाइन भेजा गया है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया है. कुछ थाना प्रभारियों ने अपना योगदान दे दिया है और कुछ शुक्रवार को प्रभार लेंगे.