Advertisement
दुकान खोल झाड़ू लगा रहे थे शिवजी बाइक सवारों ने गोली मार की हत्या
जमशेदपुर: टेल्को के सूरज पेट्रोल पंप के पास शिवजी स्टोर के मालिक शिवजी प्रसाद की बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे की है. तीन राउंड फायरिंग की बात कही गयी है,लेकिन घटना की जांच करने पहुंचे डीएसपी अनिमेष नैथानी ने दुकान के पास से 9 […]
जमशेदपुर: टेल्को के सूरज पेट्रोल पंप के पास शिवजी स्टोर के मालिक शिवजी प्रसाद की बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे की है. तीन राउंड फायरिंग की बात कही गयी है,लेकिन घटना की जांच करने पहुंचे डीएसपी अनिमेष नैथानी ने दुकान के पास से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. वहीं, पुलिस को जांच में घटनास्थल के पास टेल्को के क्वार्टर में रहने वाले एक स्कूल के शिक्षक के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा है, जिसके आधार पर अपराधियों का पता पुलिस लगा रही है.
घटना के बाद शिवजी प्रसाद को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद सूचना पाकर शिवजी प्रसाद की पत्नी दिव्यापाही देवी भी अस्पताल पहुंच गयी. दिव्यापाही ने बताया कि उनके पति का किसी से दुश्मनी नहीं था. इस संबंध में टेल्को थाना में जितेंद्र प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सोनू के दोस्त ललन ने दी घटना की जानकारी. बिरसानगर जोन नंबर 1बी निवासी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके पिता शिवजी प्रसाद पिछले 45 वर्ष से दुकान चला रहे थे. सुबह में वे मोपेड (जेएच05एजे-4651) से दुकान खोलने गये. दुकान से कुछ दूरी पर मोपेड खड़ी कर दुकान के बाहर झाडू लगा रहे थे. इस बीच बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे. जिसके बाद एक युवक बाइक से नीचे उतरा और किसी बात को लेकर विवाद होने पर पिस्टल निकालकर गोली मार दी. घटना के बाद छोटे भाई सोनू को उसके दोस्त ललन झा ने फोन पर सूचना दी कि पिताजी जमीन पर गिरे हैं. सूचना पाकर सभी दुकान पर पहुंचे. इस बीच टाटा मोटर्स के सिक्यूरिटी गार्ड भी पहुंच गये और घायल शिवजी प्रसाद को टीएमएच लेकर गये.
झाविमो ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
टेल्को में झाविमो कार्यकर्ता शिवजी प्रसाद की हत्या के खिलाफ महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह के नेतृत्व में टेल्को थाना का एक घंटे तक घेराव किया गया. झाविमो समर्थकों ने टेल्को थाना प्रभारी को 48 घंटे में अपराधी को गिरफ्तार करने, नहीं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन में पप्पू सिंह, राहुल सिंह, सुनील सिंह, आलोक वाजपेयी, सुमित श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे.
शिक्षक के घर के सीसीटीवी
को पुलिस ने खंगाला
मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल से कुछ दूरी पर र्क्वाटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. साथ ही पुलिस कैमरा की हार्डडिस्क की कॉपी कर मामले की जांच कर रही है. ्पुलिस को पता चला है कि शिक्षक सीसीटीवी कैमरा रात में बंद रखते थे और सुबह सात बजे ऑन करते थे.
दुकानदार शिवजी प्रसाद को गोली मारी गयी है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के पास लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.
अनिमेष नैथानी, डीएसपी सिटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement