25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आज से चलेगा स्वच्छता सर्वेक्षण

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर अक्षेस समेत देश के 500 प्रमुख शहरों में स्वच्छता की स्थिति को लेकर सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 19 जनवरी 2017 तक चलेगी. इससे पूर्व वर्ष 2015-16 में देश के 73 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर का स्थान 66वां रहा था. […]

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर अक्षेस समेत देश के 500 प्रमुख शहरों में स्वच्छता की स्थिति को लेकर सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 19 जनवरी 2017 तक चलेगी. इससे पूर्व वर्ष 2015-16 में देश के 73 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर का स्थान 66वां रहा था. हालांकि शहर में स्वच्छता को लेकर पिछले एक साल में कई काम हुए हैं और कई अटके भी हैं. इन्हीं कामों के वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए दिल्ली से क्वालिटी काउंसिल अॉफ इंडिया की टीम शहर पहुंच चुंकी है.

टीम शहर के मुख्य सड़क, इलाकों अौर शहरी बस्तियों में घुमकर स्वच्छता की स्थिति, आकलन अौर मार्किंग करेगी. साथ ही सफाई के लिए किये जा रहे कार्यों के स्तर का मूल्यांकन करेगी.
…ऐन मौके पर फेल हुआ स्वच्छता एप
जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों की जागरूकता व शहर की रेटिंग में अहम भूमिका निभाने वाला सरकारी स्वच्छता एप ऐन मौके पर फेल कर गया है. जमशेदपुर, मानगो व आदित्यपुन के निकायों में होने वाले सर्वेक्षण को लेकर एक-एक हजार लोगों के मोबाइल पर एप डाउन लोड करने को कहा गया था. सरकार प्रत्येक डाउन लोड पर अंक देती. लेकिन ऐन मौके पर स्वच्छता एप डाउन लोड करने के बाद भी काम नहीं कर रहा था.
शहरी क्षेत्र में बने चार हजार शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) में 11 हजार शौचालय बनाया जाना है, इसमें 4 हजार शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि 6,600 को अभी पहली किस्त की राशि दी गयी है. 241 सेंसस वार्ड में 185 हुआ खुले में शौचमुक्त : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर शकील अनवर मेंहदी ने बताया कि 241 सेंसस वार्ड में से 185 को खुले में शौचमुक्त कर लिया गया है.
सूखा – गीला कचरा अलग उठाव पर 40 फीसदी अंक
स्वच्छ भारत मिशन में सूखा अौर गीला कचरा अलग-अलग रखने अौर उठाव करने से शहर को 40 फीसदी अंक मिलेगा. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस ने दो हजार कूड़ेदान लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें डेढ़ सौ जगहों पर डबल-डबल कूड़ेदान रखने का काम पूरा हो गया है.
कब कहां सर्वेक्षण होगा
निकाय तिथि
जमशेदपुर अक्षेस सात से 9 जनवरी तक
मानगो अक्षेस 11 से 13 जनवरी तक
आदित्यपुर अक्षेस 17 से 19 जनवरी तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें