10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नोति को लेकर उपायुक्त से मिले जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षकों के प्रोमोशन पर 4 को मुहर

जमशेदपुर.जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी. प्रोन्नति की सूची फाइनल कर ली गयी है. इस सूची को कई राउंड की स्क्रूटनी करने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने डीसी अमित कुमार को सौंप दी है. इस सूची पर अंतिम मुहर 4 जनवरी को लगेगी. शिक्षकों की […]

जमशेदपुर.जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी. प्रोन्नति की सूची फाइनल कर ली गयी है. इस सूची को कई राउंड की स्क्रूटनी करने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने डीसी अमित कुमार को सौंप दी है. इस सूची पर अंतिम मुहर 4 जनवरी को लगेगी. शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सोमवार को उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने सूची तैयार कर लिया है.

प्रोन्नति के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है, शिक्षकों को तय समय में प्रोन्नति दे दी जाये इसे लेकर जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक जरूरी है. इसके बाद उपायुक्त ने 4 जनवरी का समय दे दिया है. 4 जनवरी को शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी. हालांकि इससे पूर्व भी जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक को लेकर 2 बार डेट दिया गया, लेकिन किसी कारण से उपायुक्त ने उसे स्थगित कर दिया. अब तीसरी बार प्रोन्नति को लेकर तिथि जारी की गयी है.

विभाग ने 30 दिसंबर तक का दिया था समय
मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश दिया है कि वे हर हाल में 30 दिसंबर तक शिक्षकों को प्रोन्नति दे दें, वरना जिला शिक्षा अधीक्षक का वेतन रुकेगा. इसी वजह से जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा इस मामले में अपने स्तर से तत्परता दिखायी जा रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षकों को नये साल का तोहफा दिया जायेगा. 4 जनवरी को हर हाल में उन्हें प्रमोट करने की फाइल को फाइनल कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें