जमशेदपुर. 16 असम राइफल्स के हवलदार श्याम सुंदर शर्मा का शनिवार काे सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में असम राइफल्स के जवानाें के अलावा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि, परिवार के सदस्य व स्थानीय लाेग शामिल थे. माेहरदा निवासी हवलदार श्याम सुंदर शर्मा छुट्टी खत्म हाेने पर 25 दिसंबर काे जमशेदपुर से असम जाने के लिए काेलकाता के लिए निकले थे. वहां से 26 काे रेल मार्ग से गुवाहाटी जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन में उनका पैर फिसल गया आैर वे गिर गये.
जिससे उनकी मृत्यु हाे गयी. घटना की जानकारी दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर काे परिवार के लाेगाें काे मिली. जिसके बाद पार्थिव शरीर शनिवार तड़के चार बजे माेहरदा स्थित घर पहुंचे. दिन में करीब पाैने ग्यारह बजे अंतिम यात्रा निकली, जिसमें परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार, हवलदार बिरजू कुमार, हवलदार कृष्ण मोहन सिंह, हवलदार अवधेश कुमार, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्िाित थे.