सृष्टि गार्डेन के बी ब्लॉक के पांचवें तल्ला पर स्थित चारों फ्लैट में अखिलेश सिंह कड़ी सुरक्षा में रहता था. चारों फ्लैट की सीढ़ियों से जाने वाले रास्ते में एक ग्रिल का कॉमन गेट लगाया गया था. इस गेट के अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं थी. साथ ही फ्लैट नंबर 504 में जिसमें अखिलेश रहता था, वहां मेनगेट के बाहर एक ग्रिल का दरवाजा लगाया गया था. बाकी अन्य फ्लैट में उसके साथी रहते थे. पुलिस शुक्रवार को अखिलेश के चारों फ्लैट की कुर्की करने पहुंची तो पहले मेन ग्रिल (कॉमन गेट) का दरवाजा का लॉक तोड़ना शुरू किया, लेकिन लॉक नहीं टूटा. अंत में ग्रिल में लगे बोल्ट को खोलकर लॉक को कब्जा से बाहर निकाला, तब ग्रिल खुली. इसके बाद फ्लैट का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी.
Advertisement
कमांडो की तैनाती में 5 घंटे चली कार्रवाई, अखिलेश के चार फ्लैट की कुर्की
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह हत्या मामले में फरार सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के बिरसानगर स्थित सृष्टि गार्डेन के चार फ्लैट में शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. कमांडो की तैनाती कर एटीएस रांची के दारोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्वाह्न पौने 12 बजे से शाम से साढ़े चार बजे तक कुर्की की. कुर्की के […]
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह हत्या मामले में फरार सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के बिरसानगर स्थित सृष्टि गार्डेन के चार फ्लैट में शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. कमांडो की तैनाती कर एटीएस रांची के दारोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्वाह्न पौने 12 बजे से शाम से साढ़े चार बजे तक कुर्की की. कुर्की के दौरान फ्लैट के आसपास सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का महिलाएं ही आसपास नजर आ रही थीं. कुर्की के बाद ऐसी स्थिति बनी कि पुलिस को जब्ती सूची पर साइन कराने के लिए लोगों को तैयार कराना पड़ा. पुलिस घर से कुर्सी, टेबुल, पंखा, फ्रीज, एसी, अालमारी, पलंग, चादर, गद्दा, गैस चूल्हा, सिलेंडर, शराब की बोतलें समेत सभी सामान साथ ले गयी. इसके अलावा अखिलेश की एक बड़ी तसवीर भी ले गयी जिसमें अंगरेजी में लिखा हुआ था- बी ए हीरो, आइ हैव नो फियर…’ .
अखिलेश का फ्लैट बी ब्लॉक के पांचवें तल्ला पर है. पुलिस चार 407 में भरकर सामान ले गयी. कुर्की के दौरान सीतारामडेरा थाना प्रभारी, सिदगोड़ा थाना प्रभारी, बिरसानगर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी.
किसी को नहीं दी गयी थी सूचना. फ्लैट की कुर्की जब्ती की जानकारी एटीएस की टीम के अलावा जिला के वरीय पुलिस अधिकारी को थी. यहां तक कि कुर्की की सूचना तैनात होने वाले थानेदारों को भी नहीं दी गयी. रांची से एटीएस की टीम पहुंचने के बाद सिदगोड़ा, बिरसानगर और सीतारामडेरा थाना प्रभारी को बीरीडीह में एक निर्धारित जगह में बुलाया गया और फिर टीम सीधे सृष्टि गार्डेन पहुंची, जहां घेराबंदी कर कुर्की शुरू हुई.
फ्लैट की पांचवीं मंजिल पर पूरी सुरक्षा में रहता था अखिलेश
सृष्टि गार्डेन के बी ब्लॉक के पांचवें तल्ला पर स्थित चारों फ्लैट में अखिलेश सिंह कड़ी सुरक्षा में रहता था. चारों फ्लैट की सीढ़ियों से जाने वाले रास्ते में एक ग्रिल का कॉमन गेट लगाया गया था. इस गेट के अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं थी. साथ ही फ्लैट नंबर 504 में जिसमें अखिलेश रहता था, वहां मेनगेट के बाहर एक ग्रिल का दरवाजा लगाया गया था. बाकी अन्य फ्लैट में उसके साथी रहते थे. पुलिस शुक्रवार को अखिलेश के चारों फ्लैट की कुर्की करने पहुंची तो पहले मेन ग्रिल (कॉमन गेट) का दरवाजा का लॉक तोड़ना शुरू किया, लेकिन लॉक नहीं टूटा. अंत में ग्रिल में लगे बोल्ट को खोलकर लॉक को कब्जा से बाहर निकाला, तब ग्रिल खुली. इसके बाद फ्लैट का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement