रांची से आये सीएससी-एसपीवी के शंभु कुमार व जिले के सीएससी मैनेजर सरोज कुमार एवं सन्नीकांत ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों को बताया कि किस तरह कार्ड के माध्यम से यूएएसडी के तहत बिना इंटरनेट वाले किसी भी साधारण मोबाइल फोन से, आधार आधारित पेमेंट सिस्टम से, यूपीआइ के तहत एप के माध्यम से तथा इ-वाॅलेट से किस तरह कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जाता है उसकी जानकारी दी.
ट्रेनिंग में कोल्हान के लगभग ढाई सौ प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे. पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी अौर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग ढाई सौ प्रज्ञा केंद्र/सीएससी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त सभी सीएससी मैनेजर पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में जाकर बीडीअो, सीअो, राजस्वकर्मी अौर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कैशलेस इपेमेंट की ट्रेनिंग देंगे.